बस्ती। जिला प्रशासन की मंशा के मुताबिक शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित विश्व योग दिवस कार्यक्रम में स्काउट गाइड टीम ने अपना योगदान दिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि योगदान देने वाली टीम को जिला संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा, जिला प्रशासन की मंशा के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्काउट गाइड बस्ती डॉ राजेश कुमार प्रजापति के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यायुक्त डीएस यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपाध्यक्ष स्काउट गाइड बस्ती डॉ इंद्रजीत प्रजापति, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह की, सहायक जिला सचिव घनश्याम सिंह देखरेख में स्काउट गाइड वालंटियर्स जीआरएस सक्सेरिया इण्टर कालेज से शैलेश, शिवांश, अंश, आदर्श, उज्जवल, रणविजय, रत्नेश, पद्मेश दुबे, रामदयाल, प्रमोद, अंशीत, पंकज कुमार, दीपक, आदित्य, जीजीआईसी से अपर्णा भारद्वाज, सुष्मिता, रीतू, नेहा , साध्वी, कशिश, बेगम खैर से रीता देवी, नैंसी, पूजा, तनू, श्वेता, पारुल, अरीबा, स्काउट मास्टर हरिकृष्ण उपाध्याय, रमेश कुमार, संतोष सिंह, आजीवन सदस्य आशीष श्रीवास्तव, गाइड कैप्टन सरोज सिंह, प्रियंका सिंह आदि की सहभागिता रही।