बस्ती – किसान प्रशिक्षण सिविल लाइंस,बस्ती में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें योगाचार्य श्री अनुराग शुक्ल के निर्देशन में शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक योगासन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री रमाकांत उपाध्याय थे,उन्होंने जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग का जीवन में अत्यधिक महत्व है, योगासन से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है,और यह सर्वविदित है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क होता है,और स्वस्थ मस्तिष्क से देश और समाज के सर्वांगीण विकास होता है,जीवन में योगासन के महत्व को समझते हुए प्रत्येक व्यक्ति को योगासन करना चाहिए.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्रबंधक श्री संजय कुमार उपाध्याय प्राचार्य डॉक्टर शरद चंद,उपेंद्र नारायण शुक्ल,दिलीप कुमार त्रिपाठी, सच्चिदानंद शुक्ल,दुर्गेश कुमार शुक्ल एवं दिनेश यादव सहित महाविद्यालय की अधिकांश छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.