एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर नाथनगर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसआर इंटरनेशनल एकेडमी, नाथनगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा फहराकर की गई। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
पूर्व विधायक जय चौबे व सूर्या ग्रुप के एमडी ने फहराया तिरंगा,
संविधान के महत्व पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे उपस्थित रहे। उनके साथ सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एकेडमी के एमडी व पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, सह प्रबंधक मनोज पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने तिरंगा फहराया।
पूर्व विधायक जय चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए गर्व का दिन है। यह पर्व हमें अमर बलिदानियों की शहादत की याद दिलाता है और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की प्रेरणा देता है।
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि संविधान के लागू होने के साथ ही देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ। आज भारत तकनीकी युग में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, जिसे मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
छात्र-छात्राओं की देशभक्ति प्रस्तुतियों पर झूम उठा पूरा परिसर
एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने छात्रों से देश की संप्रभुता बनाए रखने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। ध्वजारोहण के बाद मां सरस्वती एवं संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक हरिश्चंद्र यादव ने किया। गोरखनाथ मिश्र की गायक मंडली के देशभक्ति गीतों और छात्र-छात्राओं की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी निहाल चंद्र पांडेय, अंकित पाल, अजय मिश्र, प्रेम प्रकाश पांडेय, एस.एन. शुक्ला, दिग्विजय यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।