चार हजार तीन सौ चालीस ने किया मतदान

बस्ती उतर प्रदेश के बस्ती जिले के 200 अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र ((ईडीसी)) से मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा की गई इस नई पहल से अधिकारी कर्मचारी इस बार डाक मतपत्र की जगह निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र से जहां तैनात रहेंगे उसी मतदान केन्द्र में ईवीएम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें मतदान कर्मियों के साथ ही सेक्टर अधिकारी, वाहन चालक, कार्मिक भी ईडीसी के जरिए जहां तैनात किए जाएंगे वहां के पोलिंग बूथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर डिप्टीडीईओ कमलेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि 4340 कार्मिको ने अंतिम प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से मतदान कर लिया है शेष बजे 200 कार्मिको के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से ईडीसी जारी कर दिया गया है। बताया कि ईडीसी प्रारूप 12 क में सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने पदस्थापना स्थल का पता दे रखें है। ताकि प्रारूप 12 ख के वितरण के समय आसानी से उन्हें ईडीसी उपलब्ध कराया जा सके। कहा कि मतदान करना सभी की नैतिक जिम्मेवारी और अधिकार है। जब सब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तभी हमारे देश के लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *