शत प्रतिशत मतदान से बढ़ेगा राष्ट्र का गौरव, नारद जयंती पर आरएसएस ने की लोकमत परिष्कार संगोष्ठी

बस्ती। लोक मंगल की कामना से देव लोक से ही पत्रकारिता करने वाले देवर्षि नारद जी की जयंती के अवसर पर हमें राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होकर लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान के लिए तैयार रहना होगा। शत प्रतिशत मतदान से राष्ट्र का गौरव निरन्तर बढ़ता रहेगा। ये बातें मा. शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उ. प्र. के पूर्व सदस्य दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहीं। वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नारद जयंती के अवसर पर आयोजित लोकमत परिष्कार संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र का गौरव ही हमारा स्वाभिमान है। लोकतंत्र में पत्रकारिता का विशेष महत्व है। मीडिया भी इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी भूमिका से जन मानस को जागरुक करके लोकतंत्र को सशक्त कर रहा है। राष्ट्रहित में एक मत की कीमत समाज को बताने की जिम्मेदारी पत्रकारिता की उपलब्धि है।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचार विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विवेक गिरोत्रा ने किया और संचालन विभाग प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र जी ने किया।
गोष्ठी में विभाग संघचालक नरेंद्र भाटिया, विभाग प्रचारक श्री अजय नारायण, प्रांत समरसता प्रमुख सुभाष शुक्ल , विभाग कार्यवाह आशीष , प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद कुंवर नागेंद्र जी, जिला संपर्क प्रमुख रंजीत सिंह वीरेंद्र जी , नीरज जी, श्रीराम जी , अभिनव , आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *