अमानीगंज-अयोध्या खण्डा
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरौली के पूरे अयोध्या दुबे गांव निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र दीनानाथ उम्र 40 वर्ष अपनी ट्राली में गोबर की खाद भरकर भक्तिन के पुरवा के पास खेत में डालने ले जा रहे थे। रोड से चक मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली उतारते समय अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे व्यवसाई चालक दब गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जेसीबी की सहायता बाहर निकाल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक टेंट का व्यवसाय करता था उसके एक बेटा और चार छोटी-छोटी बेटियां हैं। घटना के बाद भी परिजनों सहित समूचे गांव में कोहराम मच गया।