महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l दिनांक 18 .5. 2024 को समय लगभग 16:00 बजे 1.कार्तिक पुत्र शिबू उम्र 13 वर्ष (जाति अग्रवाल) निवासी कोतवाली किला चौक पटियाला पंजाब 2. प्रिंस पुत्र राजेश पुत्र शिबू उम्र 13 (जाति राजपूत)वर्ष निवासी कोतवाली किला चौक पटियाला पंजाब 3. राहुल पुत्र रामजीलाल उम्र 24 वर्ष थाना कोतवाली किला चौक पटियाला पंजाब 4. सातवेंद्र पुत्र ननकू चौहान उम्र 17 वर्ष निवासी कोतवाली किला चौक पटियाला पंजाब अयोध्या दर्शन पूजन हेतु आए थे अयोध्या दर्शन पूजन हेतु आए थे समय लगभग 16:00 बजे निकट कच्चा घाट कोतवाली अयोध्या पर सरयू नदी में स्नान करते डूबने की सूचना पर जल पुलिस एवं स्थानीय गोताखोर द्वारा मौके पर पहुंचकर राहुल पुत्र रामजीलाल, सत्येंद्र पुत्र ननकू, दीपक पुत्र रंजीत यादव ,जनपद गोंडा के रहने वाले हैं डूब रहे व्यक्ति को बचाने गए थे वह भी डूबने लगे स्थानीय जल पुलिस व गोताखोर द्वारा रेस्क्यू करके तीनों को बचाया गया जबकि कार्तिक पुत्र शिबू 13 वर्ष प्रिंस पुत्र राजेश 14 वर्ष डूब गए जिसकी तलाश जल पुलिस एवं स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है l