बस्ती, 21 मई। पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं। उनके परिवारों में भी विरोध दिखाई दे रहा है। ऐसे में कर्मचारी अब इंडिया गठबंध्न की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पुरानी पेंशन लागू होगी। समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने यह बातें प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं।
उन्होने कहा जितनी नाराजगी लोगों में पुरानी पेंशन को लेकर है उतनी ही अग्निवीर योजना को लेकर। इंडिया गठबंधन का साफ कहना है कि सरकार बनी तो अग्निवीर योजना हमेशा के लिये समाप्त हो जायेगी। इसी तरह अनेक ऐसी गारण्टियां सरकार बनने पर लागू होंगी जो न्याय पत्र में साफ साफ लिखी हुई हैं। डा. सुरेन्द्र ने कहा भाजपा सकार ने बेवजह की बातों में जनता को 10 सालों तक उलझाकर रखा, नतीजा ये हुआ कि चन्द पूंजीपतियों के हाथों में पूरा देश चला गया और गरीब लगातार और गरीब होता चला गया। जनता अपने अपमान का बदला अपने मताधिकार से ले रही है। समाजवादी नेता ने कहा केजी से पीजी तक छात्राओं की मुफ्त शिक्षा, युवाओं की पहली नौकरी पक्की, महिलाओं को नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण, केन्द्र सरकार के अधीन 30 लाख भर्तियां, कृषि उपकरणों को जीएसटी मुक्त करने तथा किसानों को एमएसपी की लीगल गारण्टी, कृषि तथा एजुकेशन लोन की माफी सहित अनेक योजनायें हैं जो एक नये भारत का निर्माण करेगीं। समाजवादी नेता ने कहा भारत के संविधान को भाजपा से खतरा है। हमारा लोकतंत्र और हमारे अधिकार तभी सुरक्षित रहेंगे जब हमारा संविधान बंचेगा। उन्होने अपील किया कि मजबूत लोकतंत्र के लिये इंडिया गठबंधन को मजबूत करना होगा।