अनुराग लक्ष्य, 21 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान 49 प्रतिशत के साथ देश की आर्थिक नगरी मुंबई में संपन्न हो गया। जिसमें फिल्मी सितारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ सितारों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी, सुपर स्टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने बांद्रा स्थित पोलिंग बूथ पर अपना मतदान करके वापस जाते समय मीडिया से बात चीत करने पर अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, जिससे मीडिया कर्मियों के काफी निराशा हुई।
मतदान तो शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, कहीं से कोई अपिर्य घटना का समाचार भी प्राप्त नहीं हुआ लेकिन मतदान का प्रतिशत इतना कम 49 प्रतिशत आयेगा। यह किसी को भी उम्मीद नहीं थी। इस पर बहुत सारे मतदाताओ के अलग अलग विचार सामने आए। किसी ने गर्मी की तपिश की बात की, तो किसी ने यह कहा, कि वोटिंग सही ढंग से नहीं हुई। कई बूथों पर किसी का ओट किसी ने डालने की भी शिकायत सामने आई। यहां तक कि मरे हुए लोगों के नाम पर भी मतदान करने की शिकायत भी सामने आई।
फिलहाल जहां इस लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र मुक्ख्य भूमिका निभाने वाला था। अब इतने कम मतदान की वजह से कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं, कि इस का परिणाम कितना सुखद होगा या निराशाजनक। जो परिणाम आने पर ही साबित होगा।