जबलपुर,। आजकल सोशल मीडिया पररील बनाने का ट्रेंड चल गया है। कोई भी कहीं भी रील बनाना शुरु कर देता है। इस चक्कर में हादसे भी हो रहे हैं। जबलपुर में भी एक ऐसा हादसा सामने आया। यहां दो युवक रील बनाने के चक्कर में जान गंवा बैठे। हादसा तिलवारा घाट पर हुआ। पिकनिक मनाने गए थे- तिलवारा थाने के अनुसार, नीरज चक्रवर्ती निवासी नमन बिहार व शांति नगर निवासी अंकुर गोस्वामी दोस्त अनुराग के साथ पिकनिक मनाने के लिए तिलगारा के पुराने पुल पर गए थे। यहां नीरज व अंकुर ने रील बनाने के लिए पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगाई, वहीं अनुराग वीडियो बनाने लगा। नदी में कूदने के बाद दोनों डूबने लगे। इसी देख दोस्तों सहित आसपास स्नान कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुन नाविक पहुंचे और दोनों युवकों को तलाश कर बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। लगातार दो रहे हादसे – तिलवारा के छोटे पुल से रील बनाने युवकों द्वारा रोज स्टंटबाजी की जाती है, लोगों ने समझाइश देकररोकने की कोशिश की है, लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं होते हैं।