योगाभ्यास तथा स्वच्छता कार्यक्रम कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया सार्थक संदेश

बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सैकड़ों अध्यापक स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 6:00 से योगाभ्यास कार्यक्रम में संलग्न हुए योग प्रशिक्षक द्वारा भुजंगासन, कपालभाति,मंडूकासन ,ताड़ासन, अनुलोम विलोम, भ्रामरी व भस्तिका सहित तमाम प्राणायाम व योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराए गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने बताया हर आंगन योग थीम पर दिनांक 15 जून से 21 जून तक चल रहे योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सैकड़ों शिक्षक शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षक गण आदर्श कपोजिट विद्यालय नॉर्मल स्कूल बिल्डिंग परिसर में स्थित परिषदीय विद्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति के नेतृत्व में एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह, ए आर पी संघ जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला, ज्ञान उपाध्याय, राकेश प्रताप सिंह, अशोक कुमार यादव, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, अखिलेश यादव , मोहम्मद आरिफ, हनुमान पाण्डेय, माखनलाल, अनिल कुमार पांडेय, मनोज कुमार यादव ,विनय कुमार चौधरी लाल देवेंद्र श्रीवास्तव, सिद्धांत कुमार, मोहम्मद फैजान आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *