एनटीपीसी टाण्डा में विश्व योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में योग सत्र से कार्यशाला का शुभारम्भ

अम्बेडकर नगर –  एनटीपीसी टाण्डा में विश्व योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में प्रथम दिवस सायं योग सत्र से कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बीसी पलेई एवं एनटीपीसी के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी व योग विशेषज्ञ मोहिंदर सिंह व अन्य महाप्रबन्धकगण, विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ के अधिकारीगण, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 पर एनटीपीसी टांडा में 19 जून से 24 जून 2023 तक विभिन्न योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस 06 दिवसीय कार्यशाला में योग के महत्व पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा सत्र भी आयोजित होंगे। प्रथम दिवस एनटीपीसी टांडा कॉलोनी के सप्तरंग क्लब सभागार में योग विशेषज्ञ मोहिंदर सिंह ने योग की प्रारंभिक जानकारी देते हुए जीवन में योग की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने योग से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *