बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के ऐलिया गांव के 38 वर्षीय निवासी यशवंत ओझा उडीसा के भुवनेश्वर में सशस्त्र बल में हवलदार के पद पर तैनात थे।
वह रविवार को घर की इनवर्टर की बैटरी में पानी डाल रहे थे तभी उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा वह बेहोश हो गए आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उनकी मृत्यु से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि हवलदार शुक्रवार को ही छुट्टी पर घर आए थे और परिवार के जीविका का सहारा थे।