बभनान, बस्ती। नगर पंचायत बभनान कस्बे से सेट थाना छपिया अंतर्गत ग्राम सदकरपुर में शुक्रवार दोपहर में सड़क पर अतिक्रमण के चलते दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिरी। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक है। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया है।
शिवम पुत्र तुलसीराम थाना वजीरगंज, प्रमुख पुत्र ओमप्रकाश देवी नगर थाना वजीरगंज तथा जसोदा पुत्री तिलक राम निवासिनी रामदत्तपुर थाना खोड़ारे एक ही बाइक से वजीरगंज रिश्तेदारी में जा रहे थे। मुख्य सड़क पर ही दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण रास्ते पर जाम लग जाता है। इसी बीच एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। और राहगीर नन्हे निवासी मकोईया थाना छपिया गंभीर रूप से घायल हो गए ,और शिवम तथा प्रमुख की भी हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचे पत्रकार योगेंद्र मणि तिवारी, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह व अरुण कुमार के तत्काल प्रयास से नन्हे को नाजुक हालत में वाहन से तथा शिवम और प्रमुख को बेहोशी की हालत में एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है ।