बस्ती। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार की मंशा के मुताबिक, प्रादेशिक मुख्यालय के पत्र के क्रम में, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला मुख्यायुक्त जगदीश प्रसाद शुक्ल की सहमती से
सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश सैनी के नेतृत्व में और ट्रेनिंग काउंसलर व अध्यक्ष यूथ कमेटी बस्ती आदर्श मिश्रा के देखरेख में बस्ती जनपद की टीम नेचर स्टडी कैंप शीतलाखेत अल्मोड़ा के लिए रवाना हुई, जिला सचिव भारत स्काउट गाइड जिला संस्था बस्ती कुलदीप सिंह ने बताया कि जनपद के जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती, श्री महादेव शुक्ल कृषक इंटर कॉलेज गौर आदि विद्यालयों एवं स्वतंत्र ग्रुप से भी प्रतिभागियों ने रुचि दिखाई, नेचर स्टडी शिविर शीतलता खेत के लिए मंगलेश अग्रहरि, पद्मेश दुबे, आदित्य भट्ट, उज्जवल भट्ट, दीपक शर्मा, अनुपम शर्मा, खुशबू अजय वर्मा, श्याम चौहान, आकाश मौर्य, अभिनव शुक्ला, प्रिंस गुप्ता, आदर्श मिश्रा आदि रवाना हुए, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट बस्ती भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट बस्ती प्रताप शंकर पांडेय, स्काउट मास्टर कृषक इण्टर कालेज गौर विनय रॉय, सुरेंद्र देव तिवारी सहित कई अभिभावक और अध्यापक गण बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें विदा किया गया।