मुजफ्फरपुर – बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक कंटेनर ने यात्रियों से भरे एक ऑटो को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि साहेबगंज का एक परिवार एक बच्चे का इलाज कराने मुजफ्फरपुर आया था। इस परिवार के सदस्य देर रात एक ऑटो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे कि मुजफ्फरपुर-साहेबगंज रोड पर मुरारपुर के समीप एक ट्रक कंटेनर ने ऑटो को ठोकर मार दी।उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान शहनाज बेगम, मासूम और ऑटो चालक मोहम्मद आमिर के रूप में को गई है।बरूराज के थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कंटेनर का चालक फरार है। पुलिस कंटेनर को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।