मुंबई में आज शाम की पहली बारिश ने जो तबाही मचाई है, उसे लफ्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है,,,


अनुराग लक्ष्य, 13 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
आपको बताते चलें कि अभी 11 मई के समाचार में मैंने यह लिखा था कि आखिर कब होगी मुंबई की पहली बारिश, लेकिन मुझे यह नहीं मालूम था कि मेरी इस सदा को मेरा रब इतनी जल्दी सुन लेगा। और वो भी इतनी भयानक और दहशत भरी बारिश से मुंबई की बारिश शुरू होगी।
आप यकीन मानें तकरीबन 5 बजे शाम जिस धूल भरी आंधी और दिल दहला देने वाले तूफान का लोगों ने सामना किया है। उनका कलेजा मुंह को आ गया था।
सड़कों की गाड़ियां जहां की तहां रुक गईं। दुकानदारों ने अपने अपने शटर बंद कर लिए, और जो तबाही हुई, उसकी सिर्फ एक झलक आपको बताने जा रहा हूं।
आज शाम को जिस धूल भरी आंधी और तूफान का लोगों ने सामना किया उसमे वडाला में 14 माले का पार्किंग स्ट्रूकचर गिर गया। नाला सुपाड़ा में हजरत बुलंद शाह का विशाल दरवाजा धोवस्त हो गया। इसी के साथ कोटरी बिरिज के पास एक रेलवे का पोल गिर गया। इसी के साथ इस क्रम में घाटकोपर ईस्ट में एक बड़ी होर्डिंग के गिर जाने से एक व्यक्ति के मर जाने की भी आशंका जताई जा रही है।
अगर यह मुंबई की पहली मानसून की दस्तक है तो अभी कितने दिल दहला देने वाली बारिश और तूफान का सामना मुंबई वासी करेंगे, यह तो भविष्य के गर्त में छुपा है। जिसे मुंबई वासी अपनी आंखों से ज़रूर देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *