बस्ती। मई उतर प्रदेश के बस्ती जिले नगर थानाक्षेत्र में शादी का झांसा देकर पिछले पांच साल से युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर शंभूपुर, थाना हर्रैया निवासी सूरज के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह ने बताया कि दर्ज केस के आधार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों निरंतर दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है