बस्ती मई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में 1.70 लाख की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। कोतवाली थानाक्षेत्र के हटवा गांव निवासी वंशीधर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीन बैनामा करने के नाम पर उनसे एक लाख 45 हजार रूपया लेकर दो लोगो ने एग्रीमेन्ट कर लिया। नियत समय के अन्दर बैनामा नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में रत्नेश मिश्रा निवासी तेनुडाड मझारी, थाना मेंहदावल, जिला संतकबीरनगर व अजय पाठक निवासी राजेडीहा, थाना मुण्डेरवा के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। फ्राड की दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक शाखा में सामने आई है। ग्राम डूडी कैथोलिया थाना दुबौलिया निवासी रमाकान्त पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके खाते से 25673 रूपये का फर्जी कार्ड से शापिंग कर ली गई। बैंक को सूचना देने के बाद खाते से कटे हुए पैसे को पुन: खाते मे वापस कर होल्ड कर दिया गया। बाद में ब्रांच के द्वारा उक्त रुपये का भुगतान अन्य खाते मे कर दिया गया। इस पर खाता धारक संजय श्रीवास्तव, बैंक अधिकारी व कर्मचारी पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।