बस्ती। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में पठन पाठन की स्थिति की समीक्षा के लिए अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गई। छात्राओं की प्रगति रिपोर्ट से अभिभावकों को अवगत कराया गया, छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति प्रतिशत की समीक्षा की गई । अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजे।
प्रधानाचार्या श्रीमती मुस्लिमा खातून ने उपस्थित सभी अभिभावकों का बैठक में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । छात्राओं के पठन-पाठन व्यवस्था में और अधिक सुधार हेतु अभिभावकों से सुझाव मांगे। कहा कि यदि किसी छात्रा को या उनके अभिभावक को पठन-पाठन को लेकर कोई समस्या है तो उससे भी अवगत कराएं, जिससे उसे दूर कराया जा सके।
बैठक को सार्थक बनाने में विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती अंजुम परवीन, अलका पाण्डेय, सहायक अध्यापिका श्रीमती रीता देवी, खालिदा परवीन, शबाना अंजुम, अलसवा, नुसरत फात्मा, आरिफा खातून, हुमा सदफ शकील, प्रेमलता, सावित्री उपाध्याय, नाजिश शकील, मलिक सबा अफजल, परवीन बानो, रचना सिंह , इरम फोत्मा, सुप्रभा पाण्डेय, हेमलता यादव, आदि का विशेष योगदान रहा।