वाल्टरगंज चीनी मिल कर्मचारियों, गन्ना किसानों ने आंशिक भुगतान मिलने पर किया जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का स्वागत

बस्ती। बंद चल रहे वाल्टरगंज चीनी मिल कर्मचारियों और गन्ना किसानों ने एक करोड़ रूपये के आंशिक भुगतान प्राप्ति पर शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का मिल गेट पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कहा कि गन्ना किसान और मिल के श्रमिक लम्बे समय से भुगतान की मांग को लेकर धरना दे रहे थे किन्तु उनकी आवाज नहीं सुनी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की पहल पर जब भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई तो उम्मीद जाग गई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने गन्ना किसानों और मिल श्रमिकों से कहा कि उन्होने मुख्यमंत्री से वाल्टरगंज चीनी मिल पुनः चलाये जाने का आग्रह किया है, प्रयास होगा कि नये सत्र से मिल शुरू हो जाय, यदि किन्ही परिस्थितियों में मिल न चल पायी तो गन्ना किसानों और मिल श्रमिकों का पाई-पाई भुगतान कराया जायेगा। संजय चौधरी का स्वागत करने वालों में राकेश राजभर, जयपाल राठौर, महेश पाण्डेय, यतीन्द्र प्रताप सिंह, विकास सिंह ‘कलहंस’, अंगद वर्मा, कमलेश पटेल, रामलखन शुक्ल, राजेश पाण्डेय, वीरेन्द्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, रामजतन मौर्य, अभय नरायन चौधरी, विनोद शुक्ल, रमेश चौधरी, विकास शर्मा, रजनीश पटेल, अखिलेश चौधरी विक्की, रजनीश चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *