– अधिकांश सचिवों ने बैठक से बनायी दूरी
– बैठक से आधी आबादी रही नदारद
– फोटो: मंच पर मौजूद प्रमुख, सभागार में बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान
संवाद न्यूज एजेंसी
बहादुरपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लेबर व अन्य बजट पर स्वीकृति के लिए सोमवार को ब्लाक सभागार बहादुरपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुआ। बैठक में 32.139 करोड़ के बजट को स्वीकृत किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य केवंचा गोविंद यादव द्वारा बताया गया कि सचिव पंचायत भवन पर नहीं बैठते है। जिसके कारण लोगो परिवार रजिस्टर नकल व अन्य जरूरत के लिए भटकना पड़ता है। यही नहीं उनके द्वारा अपनी दादी के मृत्यु के बाद प्रमाण पत्र सचिव को दिया गया किन्तु अब तक परिवार रजिष्टर नकल में मृत घोषित नहीं किया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य करमी बुजुर्ग सूर्यलाल चौधरी ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन सुविधाएं नदारद है वहां बैठना ही मुश्किल है काम कोई कैसे करे। बैठक में कुछ के भत्ता न मिलने का शिकायत किया। बैठक से महिला जन प्रतिनिधियों की जगह उनके पति या प्रतिनिध मौजूद रहे। जिसके कारण आधी आबादी बैठक से नदारद रही।
बैठक को संबोधिक करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार दुबे ने बीडीओ से कहा कि पंचायत भवन पर निर्धारित दिन पर सचिव बैठे यह सुनिश्चि किया जाय। साथ ही सभी सचिव जन्म, मृत्य प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर नकल निःशुल्क बना कर दे। यदि किसी सचिव द्वारा पैसा लिया जता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी। साथ ही बैठक में कृषि, बाल विकास तथा सप्लाई विभाग के प्रतिनिध न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के लिए निर्देश जिससे कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा जा सके। खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र राम त्रिपाठी ने कहा कि उनके द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि पंचायत भवन पर पंचायत सहायक नियमित बैठे साथ ही सचिव भी सप्ताह में कम से कम एक दिन बैठे। जिसका निर्धारण करने के बाद ग्राम पंचायत के सभी लोगो को जानकारी दिया जायेगा। उन्होने पंचायत सहायक के मानदेय व मनरेगा मेट को रोजगार देने पर जोर दिया। सदस्यो के भत्ते पर उन्होने कहा कि अधिकांश का पैसा उनके खातों मे भेज दिया गया है कुछ के नाम व खाते में भिन्नता के कारण नहीं गया उसको सही कराकर भेज दिया जयेगा। महादेवा विधायक के प्रतिनिध फूलचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के जो भी प्रस्ताव सदस्यो द्वारा दिया जायेगा उसको विधायक जी द्वारा करवाने के प्रयास किया जायेगा। बैठक को जिला पंचायत सदस्य अनिल भारती, राजेश पटेल, विश्राम राव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने भी संबोधित किया। बैंठक का संचालन सचिव शीतला प्रसाद यादव ने किया।
इस मौके पर प्रधान सुनील चौधरी, अनिल चौधरी, शमशेर खान, किशोर कुमार यादव, करूणेश मिश्र, अम्बिका यादव, विजय बहादुर, आज्ञाराम चौधरी, अनांद तिवारी, रामअशीष दुबे, गौरव बरनवाल, प्रेमप्रकाश चौधरी, अजहर नसीम, नूर मोहम्मद, लालजी चौधरी, अवधेश कुमार चौधरी, अजय ओझा, राजदेव, अरूण कुमार, कुसुमलता सिंह, रविप्रकाश पाण्डेय, ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी, रवि उपाध्याय, सहित लोग मौजूद रहे।