फर्जी जमानत सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने वाले  गिरोह का भंडाफोड, पांच गिरफ्तार

-सपा नेता राजा मान सिंह गिरोह के सदस्य उपदेश यादव द्वारा फर्जी प्रपत्र तैयार कर ली गई थी जमानत
अयोध्या। पूराकलंदर थाना पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर फर्जी जमानत सत्यापन रिपोर्ट तैयार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से विभिन्न जनपदों के न्यायालयों, तहसीलों, आरटीओ और थानों की 105 फर्जी मोहरें, कूटरचित जमानत सत्यापन रिपोर्ट, हैसियत प्रमाण पत्र, रजिस्टर, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। मामले में भीम प्रकाश शाही, सर्वेश कुमार, रविंद्र पाल, शंभूनाथ और पवन कुमार  सभी निवासी जनपद बस्ती को सरियांवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गैंगेस्ट राजा मान सिंह उर्फ मान सिंह (सरियांवा, थाना पूराकलंदर) के गिरोह का सक्रिय सदस्य उपदेश यादव उर्फ बन्टी पुत्र होरीलाल निवासी नैथुवा बिल्सी बदायूँ का फर्जी तरीके से प्रपत्र तैयार कर जमानत लेने के सम्बन्ध मे थाना पूराकलन्दर में केस दर्ज किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विभिन्न जनपदों के थानों, तहसीलों और न्यायालयों की फर्जी मोहरें बनवाकर कूटरचित जमानत सत्यापन रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज तैयार करते थे, जिनका उपयोग अभियुक्तों को अवैध रूप से जमानत दिलाने में किया जाता था। आरोपियों के पास से 57 फर्जी जमानत सत्यापन रिपोर्ट, 25 कूटरचित हैसियत सत्यापन रिपोर्ट, 169 पासपोर्ट साइज फोटो, कई रजिस्टर, लिफाफे, फाइलें, मोबाइल फोन, टैबलेट और बड़ी संख्या में फर्जी मोहरें शामिल हैं। बरामद मोहरों में अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संतकबीरनगर, अमेठी, बलरामपुर, अंबेडकरनगर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर और औरैया जनपदों के विभिन्न थानों, तहसीलों और कार्यालयों की मोहरें पाई गईं। एसएसपी डा गौरव ग्रोवर का कहना है कि गिरोह के अन्य संपर्कों और इससे जुड़े मामलों की जांच की जा रही है। इसके लिए एसपी सिटी व एसपीआरए से सभी थानाध्यक्ष विस्त्तत रिर्पोट लेने के निर्देश दिए गए है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एक लाख का पुरूस्कार घोषित किया गया है।