उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का ग्रीष्मकालीन शिविर 10,11 व 12 जून 2024 को शुकताल, मुजफ्फरनगर में आयोजित होगा। सम्मेलन में प्रदेश के सभी 75 जनपदों से हजारों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष अपने अपने जिलों में विद्यालय पर जाकर शिक्षक संवाद कार्यक्रम करके समस्याओं का संग्रह करें और जिला विद्यालय निरीक्षक को मई माह के अंत में ज्ञापन प्रेषित करें।सभी जिलाध्यक्ष सदस्यता अभियान की समीक्षा कर लें और अपने अपने जनपदों में सदस्यता बढ़ाने की हर संभव कोशिश करें और प्रगति से मंडल अध्यक्ष को अवगत कराएं।