राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा गड़वल के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी।
आपको बताते चले की जिला स्तरीय राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बस्ती जनपद के कई छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। परीक्षा परिणाम आने पर बस्ती सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा गड़वल के तीन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बेहतर रैंक लाने वाले सिंटू, अनु और दिव्या यादव को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार में कहा कि परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर विद्यालय के बच्चों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कार्यक्रम में एआरपी उमाशंकर बौद्ध, अध्यापक अशोक कुमार गौतम, संजय कुमार और एसएमसी अध्यक्ष अर्जुन कुमार के साथ कई अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post Views: 126