शतप्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ

दुबौलिया। शतप्रतिशत मतदान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार की मंशा के मुताबिक सभी बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है, यह जानकारी देते हुए जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में भी प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय की अगुवाई और खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद के पर्यवेक्षण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया और जागरूकता शपथ दिलाई गई साथ ही साथ ग्राम नांदेकुआ, लँगड़ी, भीमलजोत, रमवापुरराजा आदि गांव और पुरवे में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, आभा सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सरिता, कमला आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *