हर्ष एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ लिटिल फ्लावर्स में नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम

हर्ष एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ लिटिल फ्लावर्स में नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सोमवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल, मधुपुरम्, वाल्टरगंज, बस्ती में नृत्य प्रतियोगिता का शानदार कार्यक्रम अत्यंत उमंग व उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसमें कक्षा 3rd से 11th तक कुल 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी एवं माननीया निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह जी के कर-कमलों से विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती एवं विद्यालय- संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती मधुरानी सिंह जी के चित्रानावरण, माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रतिभाओं द्वारा “सरस्वती वंदना” की सजीव व मनमोहक प्रस्तुति की गई, जिससे पूरा परिसर जीवंत हो उठा।

इसके पश्चात माननीय प्रबंधक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी के ओजस्वी, प्रेरक व सारगर्भित उद्बोधन से कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों व छात्र–छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रबंधक महोदय ने बताया कि “नृत्य कला” हमारे व्यक्तित्व को निखारने, भावनाओं की सरस व मधुर अभिव्यक्ति करने तथा अंतर्निहित प्रतिभा व क्षमता के प्रकटीकरण का सर्वश्रेष्ठ व सशक्त माध्यम है। यह केवल मात्र मनोरंजन ही नहीं, अपितु समग्र व्यक्तित्व के समन्वय, संतुलन व विकास का अनूठा साधन है।

प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन की श्रृंखला को आगे बढ़ाती हुई माननीया निदेशिका श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने बताया कि “नृत्य कला से श्रेष्ठ कोई दूसरा योग व व्यायाम का साधन नहीं है। हमारे व्यक्तित्व की संपूर्णता की कल्पना भी इसके बिना संभव नहीं है। नृत्य कला है, योग है, पूजा है — साधन भी है और साधना भी है।”

तत्पश्चात प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का आरंभ हुआ, जिसमें समस्त प्रतिभागी छात्र–छात्राओं ने अपनी कला का अद्भुत जौहर बिखेरा। शानदार, जानदार, दिव्य, भव्य एवं नव्य प्रस्तुतियों से सभी प्रतियोगियों ने सभी का मन मोह लिया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने अपनी-अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निर्णायक मंडल के लिए निर्णय करना भी आसान नहीं रहा।

प्रतियोगिता परिणाम के अनुसार विजेता इस प्रकार रहे:

कक्षा 3 से अंशवी व प्रांजलदीप (प्रथम), कासिम (द्वितीय)

कक्षा 4A से दीप्ति (प्रथम), आन्या (द्वितीय)

कक्षा 4B से काव्या (प्रथम), अलंकृता (द्वितीय)

कक्षा 5A से अदिति व परी (प्रथम), आराध्या सिंह (द्वितीय)

कक्षा 5B से आशी (प्रथम), आरोही (द्वितीय)

कक्षा 6A से रचना (प्रथम), आराध्या शुक्ला (द्वितीय)

कक्षा 6B से आराध्या मिश्रा (प्रथम), आराध्या त्रिपाठी (द्वितीय)

कक्षा 7A से प्रियांशी (प्रथम), अंकिता (द्वितीय)

कक्षा 7B से सारांश (प्रथम), पीहू (द्वितीय)

कक्षा 8A से अंशिका व सिद्धि (प्रथम), कशिश (द्वितीय)

कक्षा 8B से तेजश्विनी (प्रथम), अनन्या (द्वितीय)

कक्षा 9A से रूद्र श्याम माथुर (प्रथम), नंदिनी रॉय (द्वितीय)

कक्षा 11 (विज्ञान) से प्रिंसी (प्रथम)व कृतिका (द्वितीय)

विद्यालय की उक्त प्रतियोगिता का समापन श्रीमती शशि पाण्डेय जी के आभार ज्ञापन से हुआ। महोदया ने माननीय प्रबंधक, माननीय निदेशिका महोदया, निर्णायक मंडल, प्रतिभागियों, गणमान्य पदाधिकारियों, सहयोगी शिक्षक–शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों की सक्रियता व योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।