विपक्ष की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है- अनुराग ठाकुर

विपक्ष की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है- ठाकुर

 

बस्ती , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी के पक्ष में नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि महामारी के समय जब देश की जनता परेशान थी उसे समय गरीबों की थाली में अनाज परोसने का कार्य मोदी सरकार ने किया था और निशुल्क वैक्सीनेशन कराकर देश के लोगों को महामारी से बचाया था विपक्ष अपनी हार को लेकर कभी ईवीएम पर रोना रोती है कभी वैक्सीनेशन को लेकर झूठी अफवाह फैला रही है, विपक्ष की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है तभी परिवार के मरने के बाद उसकी हिस्सेदारी पर अपना अधिकार जमाने की बात कर रही है लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम पर विपक्ष हमेशा प्रश्न खड़ा किया है प्राण प्रतिष्ठा से लेकर आज तक विपक्ष भगवान श्री राम का दर्शन करने से परहेज कर रही है और देश में परिवारों की मौत पर उनकी संपत्ति हथियाना चाहती है लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि बिना भगवान राम लाल का दर्शन करके कल्याण नहीं होने वाला है। राहुल गांधी की जमीन खिसक गई है अपनी जमीन तलाशने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं और देश को कई टुकड़ों में बांटना चाह रहे हैं। कांग्रेस,समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुंडे माफियाओं को बढ़ावा दिया है लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने हैं तब से माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल निर्देशन में पाकिस्तान के विरुद्ध जब से सर्जिकल स्ट्राइक हुआ है तब से पाकिस्तान अमन चैन की बात करने लगा है अब हिम्मत नहीं है कि विरोधी आंख उठाकर भारत की तरफ देख ले। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा का चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर सशक्त भारत का निर्माण करने जा रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *