अनुराग लक्ष्य, 30 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बनाए रखने के लिए सम्मान देने और सम्मान पाने की परिकिर्या बहुत आवश्यक है। इससे उद्देश्य की पूर्ति के लिए बीती शाम प्रयागराज, जनजागरूकता एवं विशेष सम्मान समारोह में राष्ट्रीय सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन द्वारा विशेष सम्मान समारोह का कार्यक्रम समाज में विशिष्ट कार्य करने वालों के सम्मान में सुंदरम गार्डन गेस्ट हाउस नैनी प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि बनारस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी रहे। विशिष्ठ अतिथि रौनक गुप्ता सिविल डिफेंस, पवन कुमार पाण्डेय, यातायात उपनिरीक्षक, प्रयागराज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुशांत सिंह एवं संरक्षक डॉ प्रमोद शुक्ला रहे मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि, समाज में हो रहे अपराध अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को ऐसी संस्थाओं का सहयोग लेना चाहिए।
विशिष्ठ अतिथि रौनक गुप्ता ने बताया कि आज का युवा दिग्भ्रमित न हो ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समय समय पर उन्हें संगठनों के द्वारा जागृत करते रहना है युवा ही देश का भविष्य है।
यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने यातायात नियमों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न जानकारियां प्रदान किया एवं यातायात से संबंधित हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया।
संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद ने कहा कि राष्ट्र का युवा देश के लिए बहुत कुछ करना चाहता बस उसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से दिशा देने की आवश्यकता है
सम्मानित होने वालों में मुख्य सर्वश्री संजय पुरूषार्थी, अम्बरीष शशि सिंह, खुश्बू निषाद, मिश्र बंधु, आनन्द निषाद फौजी, शकुन्तला शर्मा, संतोष तिवारी, प्रो.अंशू अग्रवाल, विमल गुप्ता, डॉ०बी०के० कश्यप, जूही श्रीवास्तव एव आनन्द कुमार राय रहे हैं जिन्हें प्रयाग भूषण सम्मान- 2024 से अलंकृत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक चेयरमैन शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव,राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद, प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्याम देव, मण्डल अध्यक्ष एवं मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश जूही श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष तहसीन अहमद, मंडल उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल मंडल उपाध्यक्ष दिदीश, यमुनानगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, गंगानगर अध्यक्ष रत्नेश जायसवाल, सचिन सोनी नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष समीर जैन एवं प्रमुख पदाधिकरी एवं प्रयागराज मण्डल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
धन्यवाद विमल गुप्ता ने ज्ञापित किया ।
मंच का संचालन डॉ श्याम देव, आकाश जायसवाल एवं जूही श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया किया।