बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के बेइली गांव के पास ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार भाजपा नेता के पिता की इलाज़ के दौरान मौत हो गई है ।
आपको बताते चलें कि भाजपा नेता के के दुबे के पिता विद्याधर दुबे अपने घर के से दूसरे घर पिपरौला से बीमार पोते नागेंद्र दुबे को बबुरहिया देखने जा रहे थे कि बेईली गांव के पास एक ऑटो ने टक्कर उन्हें मार दिया जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए किसी राहगीर ने इसकी जानकारी घर वालों को दी । लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।