कुदरहा,बस्ती:29 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती चौराहे के पास रविवार की देर डीजे लदी पिकप गाड़ी के सामने अचानक बाइक आ जाने से अनियंत्रित होकर पिकप राम जानकी मार्ग पर पलट गयी। जिससे बैठे पांच लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव गांव रामपियारे यादव के दूसरे नंबर का लड़का दिलीप यादव की शादी का बारात संत कबीर नगर जिले के शिवबखरी गांव जा रहा था। घर से बारात विदा कराकर डीजे गाड़ी जैसे ही रामजानकी मार्ग पर गाड़ी चढा तो अचानक मोटर साइकिल आ गया और बचाने में पिकप अनियंत्रित होकर राम जानकी मार्ग पर पलट गया। पिकअप में बैठे धनघटा थाना क्षेत्र के कुडवा गांव निवासी 17 वर्षीय छोटू पुत्र अर्जुन, 21 वर्षीय सूरज पुत्र सुरेश, 17 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र राधेश्याम, 18 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र विश्वनाथ व रोसया बाजार निवासी 30 वर्षीय जिशान पुत्र मो हसन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने छोटू पुत्र अर्जुन, सूरज पुत्र सुरेश व जयप्रकाश पुत्र राधे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चौकी इंचार्ज कुदरहा सुदीप यादव टीम के साथ पहुचे और पिकअप गाड़ी को मार्ग से किनारे करा कर घंटों बाद याता यात बहाल हुआ।