कुदरहा, बस्ती 29 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा बाजार में स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाली उड़ीसा प्रदेश की 20 वर्षीय युवती का शव भठ्ठे से पूरब शीशम के पेड़ से लटकता देख लोग हतप्रभ रह गये। हुआ मिला। चौकी प्रभारी कुदरहा सुदीप यादव व फॉरेंसिक टीम पहुच कर साक्ष्य एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की रात उड़ीसा प्रदेश के नवापाड़ा जनपद के बेलटिकरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासनी 20 वर्षीय बेबी सबर पुत्री खटनू सबर की देर रात शीमम के पेड मे लटकता शव मिला। खटनू सबर नें बताया कुदरहा कस्बे में स्थित सुनील बिक्री फील्ड मे ईट की पथाई का काम करते है। साथ में पत्नी, बेटा व बेटी भी रहती थी और भठ्ठे पर काम करती थी। रविवार की देर रात बेटी बेबी सबर भोजन बनाकर शौच के लिए निकली लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद वापस नहीं आयी। भट्ठे पर काम कर रहे अन्य लोगों के पूछा लेकिन कोई कुछ नही बता पाया। सभी लोग ढूंढना शुरू किए भट्ठे के पूर्व सिवान मे जब पहुंचे तो शीशम के पेड़ मे दुपट्टे से लटकता देखा लोगों के होश उड़ गए। परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।
चौकी इंचार्ज सुदीप यादव ने बताया कि फारेंसिक टीम आयी थी साक्ष्य एकत्रित करने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।