थाना कलवारी CLA के अंतर्गत फरार वांछित अपराधी के विरुद्ध मा0 न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की की कार्यवाही की गयी

बस्ती – मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कलवारी भानू प्रताप सिंह मय पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 30/2024 धारा 147, 148, 149, 207, 326, 452, 504, 506, 302 IPC व 07 CLA में फरार चल रहा अभियुक्त राज पुत्र सत्यराम उर्फ सतीराम साकिन गोसैसीपुर के घर मा0 न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए अभियुक्त की चल संपति की नियमानुसार कुर्की की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण में

दिनांक 10/02/2024 को राममिलन पुत्र बालेदिन की हत्या लाठी डंडे से मारकर कर दिया गया था और विशाल पुत्र राममिलन का पैर धारदार हथियार से काट के अलग कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 30/2024 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 452, 325, 326, 323, 504 IPC व धारा 7 CLA पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *