बिना शादी के वापस लौटी बारात।

पौली। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोतहा मे शुक्रवार कि रात आजमगढ़ जनपद से आई बरातियो को दुल्हे समेत  बगैर शादी कि रस्म पूरी किए उस समय वापस लौटना पडा जब दुल्हे को नशे मे देख दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस दोनो पक्ष मे वार्ता करा कर मामले को शान्त कराया।
जानकारी के अनुसार  स्थानीय थाना क्षेत्र के भोतहा गाँव निवासी रामलौट अपनी बेटी सुरेखा की शादी शिवम् पुत्र मोहित से जनपद आजमगढ़  के अतरौलिया के अंतपुर बढया गाँव मे तय किया। निर्धारित तिथि के अनुसार शुक्रवार को बरात आजमगढ़ से भोतहा गाँव पहुँची जनवासे मे जलपान के बाद जैसे ही बारात द्वारपूजा के लिए लडकी पक्ष के दरवाजे पर पहुँची। और द्वारपूजा रस्म शुरू हुआ तो शराबीयो की तरह  दुल्हे  की हरकत लडकी पक्ष वालो को नागवार लगा । दोनो पक्षो मे तु-तु मै-मै शुरु हो गई। बात आगे बढ़ी तो दुल्हन व दुल्हन के पिता ने शादी से साफ इन्‍कार कर दिया है।
जिसकी सूचना पर  पहुँचे पौली चौकी प्रभारी रजनीश राय दोनो पक्षो को समझा -बुझा कर  मामले को शान्त कराने कि कोशिश देर साम तक चलता रहा। क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के समझाने पर लडकी पक्ष के खर्च का खर्च देने पर मामला शान्ति हुआ । बरात बिना शादी के वापस लौट गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *