अनुराग लक्ष्य, 26 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
देश में चल रहे कई परीक्षा के क्रम में यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून 2024 की राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA के माध्यम से आयोजित की गई है ।
UGC नेट जून 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है जो 10 मई तक आवेदन किया जा सकता है। जिनियर रिसर्च फेलोशिप और विश्विद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए नेट परीक्षा पास कर ना जरूरी है। साथ ही UGC ने जून 2024 से विभिन्न 83 विषयों में पीएचडी में परवेश के लिए नेट परीक्षा अनिवार्य कर दी है।
अब देखना यह है कि यह परीक्षा 16 जून अपने निर्धारित समय पर होती है या नहीं। क्योंकि समय निश्चित ही जाने पर कई परिछाएं टल जाने की वजह से विद्यार्थियों की समय की बरबादी को बचाया जा सकता है।