शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया युवती का यौन शोषण


बीकापुर-अयोध्या(आरएनएस)। हैदरगंज थाने में तैनात सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात करा दिया। बाद में शादी से मुकर गया। काफी जद्दोजहद के पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि गोरखपुर निवासी सिपाही अनिल चौहान काफी समय पहले एक विवादित मामले की जांच करने आया था। इस दौरान वह युवती के संपर्क में आया। स्वयं को अविवाहित बताकर सिपाही ने युवती से शादी करने का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। इस बीच वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करवा दिया। बाद में युवती ने पता किया तो जानकारी हुई कि वह विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं। युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने से लेकर उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। मामला पुलिस से जुड़ा होने के कारण लीपापोती के प्रयास भी खूब किए। अंततः पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि सिपाही के खिलाफ केस दर्ज करके युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। पीड़िता के बयान होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *