महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर जिले में विविध आयोजन संपन्न हुआ। इसी क्रम में रामकोट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधी बाबा घनश्याम दास पहलवान के नेतृत्व में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉक्टर राकेश मणि त्रिपाठी अभिराम दास वार्ड के पार्षद सुल्तान अंसारी आयोजक बाबा घनश्याम दास पहलवान ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के विचारों को आम जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता अवधेश कुमार गुप्ता, रामकोट वार्ड के पार्षद प्रतिनिधी प्रियेश दास, जुनेद खान, मोहम्मद कैफ, आनंद गुप्ता के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था इसी क्रम में भाजपा ने हर बूथ पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मना कर उन्हें नमन किया।