अयोध्या अप्रैल रामनवमी मेले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 1200 कार्यकर्ता जुटेंगे। संघ से मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी मेले में अयोध्या विभाग, गोंडा विभाग व लखनऊ विभाग के कार्यकर्ता शामिल होंगे। पूरी अयोध्या में संघ अपने 25 कैंप संचालित कर रहा है। जहां से सभी प्रकार के सेवा कार्य किए जायेंगें। श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत देने के लिए जल प्लाऊ की व्यवस्था की गई है। इन्हीं कैंपों में समुचित प्राथमिक चिकित्सा भी मुहैया कराने के लिए पूरे अवध प्रांत से 200 चिकित्सक भी लगाए गए हैं। प्रत्येक कैंपों में व्हील चेयर, स्ट्रेचर, ओआरएस, ग्लूकोज व बीपी, शुगर, दस्त, बुखार, गैस, एसिडिटी उल्टी, चक्कर की दवाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कैंप को एम्बुलेंस सेवा से भी जोड़ा गया है। किसी श्रद्धालु की ज्यादा तबियत खराब होने पर स्वयंसेवक तुरंत स्ट्रेचर से एम्बुलेंस तक पहुंचाएंगे। संघ के अयोध्या महानगर, विभाग व प्रांत के अधिकारी निरंतर व्यवस्था की मॉनिटरिंग में लगे हैं। गनपतराय शिशु मंदिर, रानोपाली में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बाहर से आने वाले चिकित्सकों व स्वयंसेवको के लिए अयोध्या में 7 स्थानों पर आवास व भोजन की भी व्यवस्था की गई है।