मैनपुरी। नहर में नहाने के दौरान हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक तेरहवीं में आए थे। लौटते समय उनका नहर में नहाने का मन बन गया। दोनों युवकों ने नहर में छलांग लगा दी। वे पानी के तेज बहाव को झेल न सके।
मैनपुरी के थाना दन्नाहार क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह जौहरी नगर के पास नहर में नहा रहा एक युवक गहरे गड्ढे में डूबने लगा। उसे डूबता देख एक युवक बचाने गया तो उसकी भी डूब कर मौत हो गई। घटनास्थल पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दोनों के शव काफी देर मशक्कत के बाद बाहर निकाले। जिला अस्पताल लेकर आए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई।
दन्नाहार क्षेत्र के गांव जसरथपुर निवासी सोमेंद्र उर्फ शंभू सिसौदिया (18) के नाना की मृत्यु हो गई थी। बुधवार को वह नगला बल्लभ नाना भारत सिंह की तेरहवीं में शामिल होने के लिए आया था। बृहस्पतिवार को वह अपने साथी सौरभ, पंकज, ऋषभ, प्रबल कुमार, राजीव और गौरव के पास जौहरी नगर के पास लोअर गंगा नहर में नहाने आया था। सभी लोग नहा रहे थे, इस बीच सोमेंद्र अचानक नहर में बने एक गहरे गड्ढे में फंस कर डूबने लगा। उसे पानी में डूबता देख नहर में नहा रहे गांव मानिकपुर निवासी हिमांशू यादव (28) गहराई में उतर गया। वह तैरना जानता था, लेकिन सोमेंद्र को बचाने के दौरान वह भी नहर में डूब गया। साथियों के शोर मचाने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। तैराक युवाओं ने नहर में छलांग लगा दी। काफी देर तलाश के बाद सोमेंद्र और हिमांशू के शव बाहर निकाले गए। आनन फानन दोनों को जिला अस्पताल लेकर आया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई।