बस्ती 11 अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ,वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बहेरिया में बृहस्पतिवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खड़ी फसल में आग लग गई आग की सूचना पर आसपास गांव के लोग एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट् गए।
आग की चपेट मे गांव के प्रेम नारायण मिश्रा पुत्र चंद्रभूषण मिश्रा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे आग लगे हुए खेत अगल-बगल के किसानों का गेहूं की फसल जलने से बचाई जा सकी, वही ग्रामीणों का कहना है कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन समय से सहायता नहीं मिल पाई।