बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रुधौली थानाक्षेत्र के केशवापुर चौराहा से अज्ञात चोरो ने आटो रिक्शा उड़ा दिया। इस संबंध में पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के राजा मैदान निवासी आटो चालक अहमद अली ने तहरीर देकर बताया कि टैम्पो को रिजर्व कर ग्राम केशवापुर, रुधौली ले गया था। वहां चौराहे के पास टेम्पो खड़ा कर चाय पीने चला गया। जब चाय पीकर वापस आया तो देखा कि वहां आटो रिक्शा नहीं था। उसके बाद उसके होश उड़ गए।