नए शैक्षणिक वर्ष में प्राथमिक विद्यालय करचोलिया में वार्षिकोत्सव का आयोजन

बस्ती – उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में नए शैक्षणिक वर्ष में नामांकन एवं छात्र संख्या बढ़ाने सहित अच्छी गुणवत्ता हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया है।

विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता के साथ विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक बेहतर प्रयास कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करचोलिया में सोमवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीएसए अनूप कुमार त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कैलाश नाथ दूबे इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक,शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह,हाईवे देवदूत पत्रकार प्रमोद ओझा,सुधीर तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू सोनकर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिसमे स्मार्ट क्लास 1st स्मार्ट का उद्घाटन, कक्षा5th के बच्चों की विदाई,प्रवेश उत्सव,अंक पत्र वितरण, आधुनिक पुस्तकालय से संबंधित कार्यक्रम का प्रमुख रहा।

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ 46 तक का पहाड़ा, 28 राज्यों व राजधानियों के नाम,18 मंडलों,75 जिलों के नाम भी बताए।

क्लास 1st की शिवानी ने 20 तक तो एंजल ने 12 तक का पहाड़ा,

क्लास 3rd की मानसी जो 32 तक का पहाड़ा व 18 मंडलो का नाम सुनाई जिस पर बीएसए बस्ती द्वारा द्वारा 1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

3rd क्लास की ही सचिता ने 46 तक का पहाड़ा व 28 राज्य एवं अन्य बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में भी बच्चों ने सही जबाब दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत दर्शन, दुर्गा स्तुति, नृत्य,वृद्धा आश्रम, नाटक,रानी लक्ष्मीबाई,जलवा जलवा,राम आये है जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

11 नए बच्चों का नामांकन हुआ।

जिन्हें बैग,कॉपी किताब व पेंसिल विद्यालय परिवार द्वारा दिया गया।

साथ में क्लास में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मिल्टन की बोतल व क्लास 5th के बच्चों को टिफ़िन देकर उनकी विदाई की गई।

कार्यक्रम को एसआरजी अंगद मिश्र,एआरपी प्रदीप जायसवाल,प्रधान प्रतिनिधि बुद्धि सागर दूबे,शिव प्रकाश सिंह,प्रमोद ओझा,प्रमोद तिवारी,राम गोपाल पाठक,चंद्रमोहन यादव,मंगला मौर्या,बाल मुकुंद ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन गिरजेश दूबे द्वारा किया गया।

विद्यालय परिवार प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश उपाध्याय, अर्चना वर्मा,माया देवी,सुधा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर शिव नाथ चौबे,सहदेव दूबे,स्कन्द मिश्रा,दिग्विजय चतुर्वेदी सार्जन,राम केवल,जगदेव शर्मा,सुनील सिंह,सत्य प्रकाश,विवेक सिंह,विजय भारती,देवेन्द्र त्रिपाठी,राम चैन,प्रेम नाथ,नन्दकुमार,सुग्रीव कुमार,सुधीर साहनी,राम सुमेर सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *