बस्ती अप्रैल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाटरगंज पुलिस ने रघुनाथपुर में लड़की को मारने पीटने के मामले में चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में उषा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के हरिलाल ,बबीता, अनुपम और हीरालाल की भांजी ने गांव की लड़की रिया पुत्री राम नरेश को पकड़कर अंबेडकर पार्क में मारा पीटा पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रहीहै।