फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव
मिल्कीपुर-अयोध्या)। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित मवई कला गांव में विवाहिता उमा तिवारी (26) का शव उसके कमरे में ही पंखे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिलने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मवई कला गांव निवासी वीर प्रताप की शादी वर्ष 2019 में परसौली गांव निवासी उमा तिवारी के साथ हुई थी। महिला उमा तिवारी को उसके कमरे में ही लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटका देखे जाने के बाद पारिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन फानन में महिला क को फ़ंदे से नीचे उतरवाया और एंबुलेंस कॉल कर इलाज के लिए तैयारी की। मौके पर पहुंची एंबुलेंस में मौजूद चिकित्सक की टीम ने महिला को मृत घोषित करते हुए अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। उधर घटना की जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि घटना की जा रही है, तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा। विवाहित के दो बच्चे हैं जिनमें 4 वर्ष की बेटी लबी एवं 2 वर्ष का बेटा कन्हैया शामिल है। वहीं दूसरी और ग्रामीण ने दबी जुबान से बताया कि रविवार को सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद नाराज महिला ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस भी घटना को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।