सचिव की तैनाती न होने से ग्राम पंचायत स्तर का विकास हुआ बाधित,

 

विकासखंड रूधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंदेउरा, तिगोडिया,खंभा व पैडा में तैनात सचिव उमेश कुमार को आचार संहिता के पहले गैर जनपद में विभाग द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया था। स्थानांतरण की अवधि में किसी अन्य सचिव को इस ग्राम पंचायत का कार्यभार न देने से विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित है अंतेष्ठि स्थल का भी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।

सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि के लिए ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। साथ ही कई ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य सहित अन्य भुगतान न होने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसका भी संचालन ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है। सचिव के स्थानांतरण को लगभग 15 दिन बीतने को है, लेकिन अभी तक विभाग ने किसी भी सचिव को इस ग्राम पंचायत का कार्यभार नहीं दिया गया। जिससे सभी चार ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़ा है। ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक,ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान करीम अली प्रधान, ग्राम प्रधान कुलसुमनिषा,अवधेश शुक्ला,अब्दुल हक, अब्दुल अहद, तहसिन रजा,फिरोज अहमद अलीमुद्दीन, सलमान खान,बबलू आदि ने सचिव की तैनाती कराए जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी से वार्ता की गई तो बताया कि जिला पंचायती राज अधिकारी को तैनाती हेतु पत्र भेजा गया है जल्द ही ग्राम पंचायत में सचिव की तैनाती कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *