विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

 अंबेडकर नगर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा के उपरांत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के शिकायत हेतु सी विजिल एप (आदर्श आचार संहिता का प्रहरी) उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा आमजन से अपील की गई है कि अब से लेकर चुनाव तक  के दौरान प्रलोभन भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को इस एप के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। आप सभी जनपद वासियों से अपील है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत सी विज़िल एप पर अवश्य दर्ज कराए। जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *