बस्ती – उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत शोभनपार गांव में केसीसी का लोन जमा करने के लिए पिता-पुत्र में हुई वाद विवाद में पुत्र ने कुदाल से पिता के सर पर कई वार प्रहार किया जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई ।
सूचना मिलते ही पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहरीर के आधार पर 302 , 506 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त सुधीर कुमार पुत्र बुध्दि राम को हिरासत में ले लिया तथा घटना में प्रमुख कुदाल एवं खून के छीटे और धब्बे लगे कपड़ों को बरामद किया
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । लालगंज पुलिस को दिए तहरीर में सूर्य मति देवी पत्नी स्वर्गीय रणधीर कुमार निवासी शोभनपार थाना लालगंज बस्ती ने कहा कि मेरे ससुर बुद्धिराम पुत्र लोटन उम्र 67 वर्ष लगभग 5:00 बजे शौच के लिए खेतों में जा रहे थे कि मेरे जेठ सुधीर कुमार पुत्र बुध्दि राम से केसीसी का लोन जमा करने के लिए कहा सुनी करने लगे उसी दौरान सुधीर कुमार ने हाथ में लिए कुदाल से मेरे ससुर के सर पर कई बार प्रहार किया जिससे उनके घटनास्थल पर ही मौत हो गई।