योग दिवस की तैयारियों को लेकर जन संपर्क अभियान तेज

बस्ती – सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव को ग्रहण कर विश्व योग दिवस की तैयारियों को लेकर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति बस्ती ने संपर्क अभियान तेज किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती के नेतृत्व में सुभाष चन्द्र आर्य जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति बस्ती व गरुण ध्वज पाण्डेय योग प्रशिक्षक ने रूधौली व भानपुर के न्यायपंचायतों का दौरा कर संबंधित योग प्रशिक्षकों को विश्व योग दिवस के पूर्व से ही चिन्हित स्थानों पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराने का निर्देश देते हुए उन्हें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय द्वारा भेजे गए टी शर्ट, अंग वस्त्र, झंडा, बैज व टोपी वितरित किया। इस अवसर पर रूधौली में अनिल कुमार श्रीवास्तव को व भानपुर में सुभाष सोनी को मुख्य रूप से योग शिविरों का आयोजन का दायित्व सौंपा गया तथा अरुण कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, गणेश गुप्ता व भगवन्त को सहायक के रूप में दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी महामंत्री पतंजलि योग समिति व डॉ नवीन सिंह सचिव इंडियन योग एसोसिएशन को जिले में योग के आयोजन का प्रभार सौंपा गया है। डॉ प्रवेश कुमार संरक्षक पतंजलि योग समिति ने बताया कि इस वर्ष के विश्व योग दिवस की थीम *एक विश्व एक स्वास्थ्य* के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के आजीवन सदस्य राजेश श्रीवास्तव कैलाशी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविरों के लिए भी पतंजलि योग समिति द्वारा योग शिक्षकों की सेवा सहायता लगाई गई है। कामना पाण्डेय जिला प्रभारी महिला पतञ्जलि योग समिति ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज में केवल महिलाओं के लिए योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर महिला योग शिक्षिकाएं सहयोग करेंगी। जिला किसान प्रभारी अवधेश पाण्डेय किसानों के बीच जाकर उन्हें योगाभ्यास के अलावा जैविक कृषि व यज्ञ पर आधारित कृषि के बारे में बताएंगे तो वहीं युवा प्रभारी अनुराग शुक्ल व सह प्रभारी राम मोहन पाल के नेतृत्व में जिले में योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *