कुदरहा, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर के पास रामजानकी मार्ग पर बने पुलिया मे सो रहे 28 वर्षीय युवक के सर पर धारदार हथियार से प्रहार करने पर मौत हो गयी थी। जो बगल में युवांश पिंग फार्म व मीट शाप का संचालन करते थे। पुलिस ने अभियुक्त को शनिवार को दोपहर मे मरवटिया मोड़ पर पकड कर न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी रुधौली सतेंद्र भूषण त्रिपाठी नें बताया अभियुक्त इस्माइलपुर गांव निवासी प्रेमचंद्र उर्फ झिनकू पुत्र मुखतार जो मृतक राजकुमार का टैम्पू चालक व सूकर फार्म का देखभाल भी करता था। रुपए के लेनदेन में प्रायः दोनों में विवाद होता रहता था। अभियुक्त नशेड़ी था और उसका काफी दिनो से स्वजनो से भी अनमन था। स्वजनों ने सुधारने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा था। तीन माह बाद जब घर आया तो उसने अपने परिवार वालों से दूरी बना लिया। एक माह पहले झिनकू का संपर्क राजकुमार से हुआ और वह उसका टेंपो चलाने लगा। राजकुमार के बाहर रहने पर वह सूकर फार्म भी देखता था। 17 मार्च रविवार की रात दोनों इस्माइलपुर गांव निवासी जयहिन्द के यहां गन्ना बुवाई के बाद आयोजित पार्टी मे खाना खाने गए थे। दोनों ने शराब के नशे मे थे और हिसाब को लेकर फिर विवाद हो गया। दोनों भोजन के बाद वापस पिग फार्म पर आए तो झीनकू पिग फार्म में बनी झोपड़ी में और राजकुमार पुलिया के नीचे तखत पर सो गया। रात में झिनकू उठा और सूकर काटने वाले धारदार हथियार से राजकुमार के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात कर अभियुक्त कलवारी होते हुए टांडा पुल पार करके भागते समय राजकुमार का मोबाइल टांडा पुल के पास फेंक दिया।
पांच दिन पूर्व हुआ था राजकुमार का हत्या
लालगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी 28 वर्षीय राज कुमार रविवार को पिक फार्म के पास राम जानकी मार्ग पर बने पुल मे बिस्तर पर शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर धारदार हथियार से हमले में हुई मौत की पुष्टी हुई थी। राजकुमार तीन भाई में दूसरे नंबर का था। इनके दो लडकी और एक लडका था।