अनुराग लक्ष्य, 19 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ द्वारा 14 जनवरी से आयोजित प्रतिदिन चल रहे रामोत्सव में 18 से 20 मार्च तक शौर्य पर्व का विशेष आयोजन श्री अयोध्या धाम तुलसी उद्यान के मंच पर हुआ आरम्भ । भारतीय संस्कृति में वैदिक पौराणिक ऐतिहासिक उल्लेख प्रामाणिक रूप से मिलता है कि शास्त्र एवं शस्त्र दोनों की ही पूजा का इतिहास बहुत ही प्राचीन है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित भारत के 11 राज्यों से पधारे 250 लोक कलाकारों ने भारतीय विविध संस्कृति की अपनी-अपनी शैली में लोक कलाओं को प्रदर्शित करके एक नया विश्व कीर्तिमान वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसका गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्डस बुक आफ इण्डिया की चीफ एडिटर सुषमा नार्वेकर विशेष रूप से पधारीं और कार्यक्रम के समापन पर निदेशक, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ अतुल द्विवेदी को सौंप दिया l *निदेशक अतुल द्विवेदी ने कहा यह मेडल और प्रमाण पत्र उन सभी लोक कलाकारों का है जो बिना मीडिया और सोशल मीडिया के अपनी साधना में लगे रहकर हमारे राष्ट्र की प्राचीन और ऐतिहासिक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत रहते हैं* तीन दिवसीय शौर्य पर्व के शुभारंभ का उद्घाटन अयोध्या के मंडल आयुक्त श्री गौरव दयाल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर उपस्थित राज्य ललित कला अकादमी के सचिव देवेंद्र त्रिपाठी,अवधेश अवस्थी,डा.ओमप्रकाश भारती रामायण कान्क्लेव के समन्वयक आशुतोष त्रिपाठी, सुधीर तिवारी, अमित श्रीवास्तव पुनः प्रकाश लाल श्रीवास्तव शैलेन्द्र कुमार और ढेरों युवा सहयोगी हिमांशु,वैभव, सुरेन्द्र शर्मा, दीपा,सहित अयोध्या धाम में दर्शन करने आए दर्शकों ने खूब आनंद लिया l इस विराट और ऐतिहासिक कार्यक्रम का मंच संचालन करने के लिए सुविख्यात उद्घोषक संजय पुरुषार्थी को प्रयागराज से विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया जिससे कार्यक्रम में और अधिक रोचकता और एकाग्रता बनी रही
आर्मी में चिकित्सक सौरभ सिंह और फिल्म व एल्बम डायरेक्टर यशीश्री सिंह आयोजन में शामिल हैं ने लखनऊ से विशेष रूप से पधारे थे l अंत में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक श्री अतुल द्विवेदी जी ने उपस्थित विद्वान जन एवं लोक कलाकारों सहित प्रत्येक सहयैगियों को हृदय से हार्दिक बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया l